विभिन्न परीक्षाओ के मॉक टेस्ट, क्विज और मॉडल पेपर इत्यादि [FREE] अभी देखे !

देशभर मे साइबर हमलों से निपटेगी IIT, जोधपुर की टीम

0

 

देशभर मे साइबर हमलों से निपटेगी IIT, जोधपुर की टीम

 

देशभर मे साइबर हमलों से निपटेगी IIT, जोधपुर की टीम

· यहाँ पर आधुनिक साइबर हमलों से निपटने के लिए बुनियादी ढाँचे और जरूरत अनुसार उत्पादन तैयार किए जाएंगे।

· भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर ने साइबर हमलों में निपटने के लिए अपने टेक्नोलॉजी पार्क में व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर साइबर फिजिकल सिस्टम्स का सेंटर ऑफ एक्सीलेंटस स्थापित किया है।

· इसका मुख्य कार्य साइबर हमलों की पहचान, उससे रोकना और निपटना रहेगा।  कई विशेष क्षेत्रों के लिए प्रोजेक्ट आधारित वैश्विक सुरक्षा उत्पादक बनाए जाएँगे। आने वाले समय में देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर रक्षा और सरकारी क्षेत्रों से संबंधित प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे।

· IIT जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी, व्हिजहैक  टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कौशिक रे सहित कई प्रोफेसर्स इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

· विश्व में साइबर हमलों में तेजी से वृद्धि हुई है। एजेंसी गार्टनर के अनुसार 2013 और 2020 के बीच महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों पर साइबर हमलों में 3,900 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

· इससे निपटने के लिए अगले तीन से पाँच साल तक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) और साइबर फिजिकल सिस्टम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

IIT के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्देश्य

· देश में साइबर हमलों का पता लगाना, वर्गीकृत करना और कम करने के लिए सॉफ्टवेयर आइपी का उत्पादन करना।

· साइबर-भौतिक प्रणालियों पर बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करना।

· दुनिया भर में भारत में निर्मित सॉफ्टवेयर उत्पादों और प्रशिक्षणों की मार्केटिंग करना।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top